प्रज्ञा ठाकुर को जिंदा जलाने की धमकी देने वाले कांग्रेस विधायक ने लिखा पत्र
विधायक ने कहा- आप मालेगांव से मशहूर भोपाल. भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर और ब्वायरा से कांग्रेस विधायक बीच चली आ रही जुबानी जंग खत्म नहीं हो रही। प्रज्ञा ठाकुर को जिंदा जला देने की धमकी देने वाले विधायक गोर्वधन दांगी ने अब प्रज्ञा को तीन पेज का पत्र लिख गांधी विचारधार अपनाने की सलाह दी है। विधायक ने कहा है कि अगर आप ऐसा करती हैं तो आपकी मनोवृत्ति सुधरेगी और हम आपका स्वागत करेंगे। दांगी ने लिखा- एक बार नहीं कई बार आपने गोडसे को देशभक्त कहा दांगी ने पत्र में प्रज्ञा ठाकुर को लिखा- "आपने एक बार नहीं कई बार गोडसे को देशभक्त कहा। इसमें आपकी गलती नहीं। आप मालेगांव ब्लास्ट मामले से मशहूर हैं। सांप्रदायिकता आपके जेहन में है।" "इसलिए हिंसा का प्रतिरूप नाथूराम गोडसे रह-रह कर आपकी जुबान पर आता है। यह कहावत वैसे ही नहीं बनी कि 'मुंह में राम बगल में छुरी' आपके दिल और दिमाग में गांधी है या नहीं पर आपका गोडसे चिंतन जरूर आपके मुंह से बार-बार बाहर आ जाता है।" "आप गोडसे छोड़ गांधी की विचारधारा स्वीकार करना चाहती हैं, तो मेरे जिले में राजगढ़ के मेरे शहर ब्...